दिव्यांग बच्चों के दाखिले की आवेदन तिथि बढ़ी, अभिभावकों को राहत

 


दिव्यांग बच्चों के दाखिले की आवेदन तिथि बढ़ी, अभिभावकों को राहत


नई दिल्ली। निजी स्कूलों में नर्सरी, प्री-प्राइमरी, केजी व पहली कक्षा में दाखिले के लिए अब तक आवेदन नहीं कर सके दिव्यांग बच्चों व अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है। निजी स्कूलों में तीन फीसदी सीटों (दिव्यांग श्रेणी) के बच्चों के लिए शिक्षा निदेशालय ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है। इस श्रेणी के अभिभावक अब 21 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 11 मार्च थी।


 

निजी स्कूलों (अल्पसंख्यक स्कूलों को छोड़कर) में आर्थिक पिछड़े वर्ग व वंचित वर्ग की 25 फीसदी सीटों में तीन फीसदी सीटें दिव्यांग श्रेणी की होती हैं। इन सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है। आवेदन की तारीख 21 मार्च करने के साथ ही लॉटरी की तिथि में भी परिवर्तन करते हुए इसे अब 30 मार्च कर दिया गया है।